नई दिल्ली, जनवरी 15 -- कनाडा की अब तक की सबसे बड़ी सोने की लूट (Gold Heist) के मामले में एक नया और बड़ा मोड़ आया है। कनाडा सरकार ने भारत से मुख्य आरोपी प्रीत पनेसर (Preet Panesar) के प्रत्यर्पण की औपचारिक मांग की है। 2023 में हुई इस सनसनीखेज लूट में करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) का सोना चोरी हुआ था। कनाडा की पील रीजनल पुलिस ने 12 जनवरी को घोषणा की है कि उन्होंने 2023 की मेगा गोल्ड हीस्ट के मुख्य आरोपी प्रीत पनेसर को भारत से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, पुलिस ने टोरंटो एयरपोर्ट से एक और संदिग्ध अरसलान चौधरी को भी गिरफ्तार किया है।कौन है प्रीत पनेसर? प्रीत पनेसर इस लूट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। फरवरी 2025 में पनेसर को चंडीगढ़ के पास मोहाली में एक किराए के मकान में ट्रैक किया गया था। ...