नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- पड़ोसी देश पाकिस्तान ने दूसरे पड़ोसी देश अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर गुरुवार रात एयरस्ट्राक कर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकानों को जमींदोज करने का दावा किया है। पाक मीडिया की रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस एयरस्ट्राइक में पाक वायुसेना ने TTP चीफ मुफ़्ती नूर वली महसूद का खात्मा कर दिया है। पाक के ऐसे दावे ने दुनियाभर के लोगों का ध्यान इस ओर खींचा है कि आखिर नूर वली महसूद कौन था, जिसके खात्मे के लिए पाकिस्तान को एयरस्ट्राइक करनी पड़ गई। पाक मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिस वक्त पाक सेना ने एयरस्ट्राइक की, उस वक्त पूर्वी काबुल में बने एक ठिकाने में महसूद मौजूद था और वह इस हमले में मारा गया है लेकिन अफगानिस्तान तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि पाक के इस हमले में कोई भी घ...