नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- जयपुर के नाहरगढ़ का हिट एंड रन केस काफी चर्चाओ में बना हुआ है।यहां एक शख्स ने भीड़ भाड़ इलाके में सोमवार रात तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए 9 लोगों को कुचल दिया तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। व्यक्ति घटना के समय नशे में धुत था। आरोपी की पहचान उस्मान खान के तौर पर हुई है जो कांग्रेस नेता बताया जा रहा है। ऐसे में घटना ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने उस्मान खान को जिला उपाध्यक्ष पद से हटा दिया वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी में आपराधिक प्रवृति वाले लोग भरे हुए हैं। इस बीच, स्थानीय लोग नाहरगढ़ थाने में इकट्ठा होकर पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक मुआवजा, नौकरी और अन्य मदद देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए चारदीवारी वाले पुराने शहर में सड़कें ब्लॉक कर द...