नई दिल्ली, मई 17 -- हरियाणा के हिसार की एक लोकप्रिय ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अपने ट्रैवल चैनल 'ट्रैवल विद जो' के लिए फेमस ज्योति के 377,000 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। ज्योति ​​अब उत्तर भारत में संचालित कथित पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क की चल रही जांच में एक अहम केंद्र बन गई है।जासूसी के लिए गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ​​को हिसार पुलिस ने जासूसी करने और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील भारतीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उन पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उनके कबूलनामे और गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया और अब उनका माम...