पटना, जुलाई 8 -- बिहार के व्यापारियों को हिला देने वाले गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने दूसरे व्यापारी अशोक साह को साजिशकर्ता के तौर पर गिरफ्तार कर लिया है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार के मुताबिक अशोक साह ने जमीन विवाद में गोपाल खेमका की हत्या का षड्यंत्र डेढ़ महीने पहले रचा। अशोक ने हत्या के लिए शूटर खोजने का काम उमेश यादव को दिया था लेकिन राजा नाम के क्रिमिनल ने ज्यादा पैसे मांग लिए तो उमेश ने खुद ही 4 लाख में सुपारी ले ली। राजा सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात पटना में एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस की कहानी बताने के लिए बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में अशोक साह की पुरानी कुंडली भी खोल दी। पुलिस ने कहा कि गोपाल खेमका और अशोक साह के बीच जमीन के किस डील या लेन-देन को लेकर विवाद था, ये पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलि...