नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- रविवार दोपहर दिल्ली में हुए सड़क हादसे ने देश के एक बड़े अफसर की जान ले ली। वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेट्री नवजोत सिंह को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी, जिसे गनगनप्रीत कौर नाम की महिला चला रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब बंगला साहिब गुरुद्वारे में प्रार्थना और कर्नाटक भवन में भोजन के बाद नवजोत बाइक से पत्नी संदीप संग घर वापस जा रहे थे। हादसे में नवजोत सिंह की मौत हो गई तो उनकी पत्नी और गगनप्रीत कौर दोनों घायल हो गए। गगनप्रीत को अस्पताल से डिस्चार्ज किए जाने के बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 38 साल की गगनप्रीत परीक्षित मक्कड़ (40) की पत्नी है। दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास जिस वक्त यह हादसा हुआ कार में गगनप्रीत के साथ उसके पति परीक्षित भी थे। पति-पत्नी गुरुग्राम में रहते हैं और...