देहरादून, सितम्बर 23 -- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में देहरादून में प्रोफेसर सुमन पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रश्नपत्र हल करने में शामिल प्रोफेसर सुमन और परीक्षा में बैठे खालिद की बहन हिना को सोमवार को फिर हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं खालिद की दूसरी बहन साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा, पुलिस ने उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार को भी जांच के दायरे में रखा है।पेपर लीक का मास्टरमाइंड परीक्षा का पेपर हरिद्वार पथरी के आदर्श बाल सदन (एबीएस) इंटर कॉलेज से खालिद ने वायरल किया था। अभी तक की जांच में यही बात सामने आई है, लेकिन खालिद के पकड़े जाने के बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी। एक सवाल यह भी है कि कहीं और से...