नई दिल्ली, अगस्त 30 -- औकिब नबी कौन है? ये सवाल क्रिकेट के गलियारों में उस समय पूछा जाने लगा जब इस गेंदबाज ने दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक नहीं बल्कि डबल हैट्रिक ली। डबल हैट्रिक का मतलब है लगातार चार गेंदों पर चार विकेट। यह कारनामा औकिब नबी ने नोर्थ जोन की ओर से खेलते हुए सेंट्रल जोन के खिलाफ किया। 28 साल के इस गेंदबाज ने 53वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर विराट सिंह को आउट किया और फिर मनीषी और मुख्तार हुसैन को को अपना शिकार बनाया। यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में किस टीम ने ली सबसे ज्यादा हैट्रिक? भारत से आगे पाकिस्तान इसी के साथ औकिब नबी दलीप ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव ने 1978-79 और साईराज बहुतुले ने 2001 में किया था। औकिब नबी की...