नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- उदयपुर के शाही पैलेस में हो रही रॉयल वेडिंग के चर्चे जोरों पर हैं। इस वेडिंग में जूनियर डोनाल्ड ट्रंप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे हैं। वहीं बॉलीवुड की हसीनाओं ने स्टेज पर अपनी परफार्मेंस से समां बांध दिया और जेनिफिर लोपेज का स्टेज शो भी सुर्खियों में हैं। ऐसे में हर किसी के दिमाग में एक ही बात आ रही है कि आखिर उदयपुर में हो रही इस शाही शादी के दूल्हा-दुल्हन कौन है? अगर अभी तक आपको भी नहीं पता कि आखिर ये रॉयल कपल कौन है जो शादी के बंधन में बंध रहा तो जान लें पूरी डिटेल।नेत्रा मंटेना और वामसी गदीराजू है दुल्हा और दुल्हन बता दें कि इस शाही शादी में दुल्हन नेत्रा मंटेना है जो पद्मजा और राम राजू मंटेना की बेटी हैं। जो ऑरनेंडो बेस्ड बिलेनियर हैं और इस समय इनजिनस फार्मास्यूटिकल्स के सीईओ हैं। बता दें कि नेत्रा के फादर य...