वॉशिंगटन, मई 22 -- अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास के दो स्टाफ की निर्मम हत्या करने के मामले में एक संदिग्ध इलियास रोड्रिगुएज को पकड़ा गया है। 30 साल का इलियास शिकागो में रहता है। उसने यहूदी म्यूजियम के बाहर चल रहे एक आयोजन के दौरान घुसकर गोलियां मारी थीं। बेहद नजदीक से की गई फायरिंग में इजरायली कर्मचारियों की मौत हो गई। दोनों ही जल्दी ही सगाई करने वाले थे और उनकी शादी की भी प्लानिंग चल रही थी। अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि इलियास के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। उसे बुधवार शाम को घटना के तुरंत बाद ही पकड़ लिया गया, जब वह भाग रहा था। हैरानी की बात यह है कि इजरायली दूतावास के स्टाफ पर हमला भी बेहद पॉश इलाके में हुआ है। यहूदी म्यूजियम से कुछ कदमों की दूरी पर ही एफबीआई का दफ्तर है और अमेरिकी अटॉर्नी का ऑफिस भी पास में ह...