महू, नवम्बर 13 -- दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के बाद फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी चर्चा में है। पुलिस जांच के सिलसिले में अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक जवाद अहमद सिद्दीकी के घर पहुंची। महू के कायस्थ मोहल्ले में स्थित यह आलीशान मकान अब वीरान पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस मकान की कीमत करीब चार करोड़ रुपए आंकी जाती है। अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी के मालिक का इतिहास भी खुलकर सामने आ रहा है। आरोप हैं कि सिद्दीकी इसे छोड़कर महू से फरार हो गया था। सालों पहले उसने इसी जगह पर एक चिटफंड कंपनी की शुरुआत की थी। आरोपों के अनुसार, इस कंपनी के जरिए उसने करीब 100 करोड़ रुपए का गबन किया और फिर रातों-रात गायब हो गया।क्या किया 100 करोड़ का? सिद्दीकी पर आरोप है कि उसने साल 1993 के दौरान जवाद अहमद सिद्दीकी महू में 'अल-फलाह चिटफंड कंपनी' चलाता था। ...