नई दिल्ली, जनवरी 26 -- अभिषेक शर्मा इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शीर्ष पर बताए जा रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 14 गेंदों में फिफ्टी और 20 गेंदों में 68 रनों की पारी बताती है कि वे कितने विस्फोटक बल्लेबाज हैं। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 340 का था। बावजूद इसके भारत की टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अभिषेक शर्मा से भी विस्फोटक बल्लेबाज का नाम बताया है। हालांकि, आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और ट्रैविस हेड जैसे तूफानी बल्लेबाजों को नजरअंदाज भी किया है। आकाश ने क्रिस गेल को अभिषेक से भी विस्फोटक बल्लेबाज माना है। दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक वीडियो में आकाश चोपड़ा से पूछा गया कि आपको उस खिलाड़ी का नाम पर बोलना है, जो अभिषेक शर्मा से भी ज्यादा खतरनाक ...