नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Who is Mallika Sagar- आईपीएल ऑक्शन 2026 का मंच सज चुका है। आज यानी मंगलवार 17 सितंबर को 369 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला आबू धाबी के एतिहाद एरिना में होने वाला है। इस ऑक्शन से पहले आप मल्लिका सागर के बारे में जान लीजिए, जिनके हाथौड़े के नीचे इन खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। बता दें, मल्लिका सागर आईपीएल 2026 की ऑक्शनीयर हैं, जो सभी फ्रेंचाइजियों के सामने खिलाड़ियों की दिलचस्प बोली लगवाएंगी। कई फैंस के लिए, कमरे में उनकी मौजूदगी मॉडर्न IPL ऑक्शन अनुभव का हिस्सा बन गई है। फिर भी, उनके शांत स्वभाव के पीछे एक ऐसी यात्रा छिपी है जो असामान्य और जबरदस्त है। यह भी पढ़ें- LIVE: केएल राहुल के ओपनिंग पार्टनर की तलाश, मिचेल स्टार्क के बैकअप पर भी नजरेंकौन हैं मल्लिका सागर? 1975 में मुंबई में जन्मी सागर ने एक ऐसा अनोखा क...