नई दिल्ली।, सितम्बर 27 -- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में एक बार फिर भारत पर पुराने आरोप दोहराए। लेकिन इस बार भारत की ओर से मंच संभाला युवा भारतीय राजनयिक पेटल गहलोत ने, जिन्होंने तथ्यपूर्ण और दमदार भाषण से पाकिस्तान की बेतुकी नौटंकी और आतंकवाद के महिमामंडन की कोशिश को बेनकाब कर दिया। गहलोत का यह भाषण न केवल अंतरराष्ट्रीय मंच पर गूंजा बल्कि भारत में भी खूब चर्चा में रहा। जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की सेना ने ही संघर्ष रोकने की अपील की थी। साथ ही यह भी साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान के बीच किसी भी मसले में किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। दरअसल शरीफ ने अपने भाषण में कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ...