नई दिल्ली, जनवरी 28 -- चीन के AI स्टार्टअप DeepSeek ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया है। अमेरिका के बाद भारत पर भी इसका असर दिख रहा है लेकिन इस AI स्टार्टअप ने अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनियों के पसीने छुड़ा दिए हैं। इस चीनी एआई चैटबॉट ने पिछले 24 घंटे में दुनियाभर की खबरों में टॉप पर अपनी जगह बना ली है और सिलिकॉन वैली, वॉशिंगटन डी.सी. को बड़ा झटका दे दिया है। अब दुनियाभर के लोग उस शख्स को जानने को इच्छुक हैं कि आखिर वह उस्ताद कौन है, जिसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेक्टर में न सिर्फ अमेरिकी बादशाहत को ध्वस्त किया है बल्कि उसे बड़ी चुनौती दे डाली है।कौन हैं DeepSeek के संस्थापक लियांग वेनफेंग 40 वर्षीय लियांग वेनफेंग चीनी AI स्टार्टअप DeepSeek के संस्थापक हैं। वही इस कंपनी के सीईओ भी हैं। उनका जन्म चीन के झानजियांग में हुआ था। उ...