नई दिल्ली।, जनवरी 22 -- इस साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड एक ऐतिहासिक बदलाव की गवाह बनेगी। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 26 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट सिमरन बाला इतिहास में पहली बार 140 से अधिक पुरुष जवानों की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वाली सिमरन बाला अपने जिले की पहली महिला हैं, जो CRPF में 'ग्रुप ए' अधिकारी के रूप में नियुक्त हुई हैं। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC CAPF परीक्षा पास की और टॉप 100 में जगह बनाई थी। सिमरन का चयन कई चरणों के कठोर मूल्यांकन और अभ्यास के बाद हुआ है। पिछले एक महीने से वे कड़ा अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि टीम सामंजस्य, ड्रिल में सटीकता और कमांड के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया गया है। सिमरन के अनुसार, यह अवसर उनके लिए स...