नई दिल्ली, मई 17 -- आम आदमी पार्टी को एक बार फिर टूट का सामना करना पड़ा है। पार्टी के 13 निगम पार्षदों ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देते हुए अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। पार्षदों ने बताया है कि नई पार्टी का नाम इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी होगा। इस्तीफा देने वालों में शामिल पार्षद हिमानी जैन ने बताया कि अभी 15 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है। आगे और भी पार्षद हमारे साथ शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी 13 पार्षदों के नाम ही सामने आए हैं।इन 13 पार्षदों ने दिया इस्तीफा हेमचंद्र गोयल, मुकेश गोयल, हिमानी जैन, डॉ रुणाक्शी शर्मा, उषा शर्मा , साहिब कुमार , राखी कुमार , अशोक पांडेय, राजेश कुमार, अनिल राणा, देवेंद्र कुमार, दिनेश और मनीषा शामिल हैं। अब 100 तक आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे गए मौजूदा उलटफेर के बाद निगम की सत्ता में अब सदन के अंदर आम आ...