नई दिल्ली, फरवरी 8 -- दिल्ली चुनाव में भाजपा बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रही है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अब तक के नतीजों में भाजपा ने 70 में से 30 सीटें जीत ली है जबकि 18 पर आगे चल रही है। वहीं आप को 22 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। भाजपा की लहर में आप के बड़े-बड़े नेताओं का किला ध्वस्त हो गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा में भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से हार कबूल कर ली है। BJP के प्रवेश वर्मा ने चर्चित नई दिल्ली सीट पर AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हरा दिया है। AAP के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी चुनाव हार गए हैं। भाजपा की आंधी में AAP सरकार के तीन मंत्री अपने सियासी वजूद को बचा पाने में कामयाब रहे हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री रहे गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने क्रमश: बाबरपुर, सुल्तानपुर माजरा और बल्लीमारान से जीत...