कोलकाता, जून 5 -- ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी की तेजतर्रार कही जाने वालीं सांसद महुआ मोइत्रा ने शादी रचा ली है। खबर है कि उन्होंने यह शादी जर्मनी में पिनाकी मिश्रा से की है, जो सुप्रीम कोर्ट के नामी वकील हैं और बीजेडी के नेता हैं। वह बीजू जनता दल से पुरी लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं। फिलहाल इस सीट का प्रतिनिधित्व भाजपा के संबित पात्रा कर रहे हैं। पिनाकी मिश्रा की यह दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी संगीता मिश्री से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं। 65 साल के पिनाकी मिश्रा का वकालत का एक लंबा करियर रहा है। इसके अलावा बीजेडी में भी वह नवीन पटनायक के करीबी नेताओं में से एक रहे हैं। पिनाकी की पहली शादी संगीता मिश्रा से 1984 में हुई थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़े पिनाकी मिश्रा को बीजेडी के दौलतमंद न...