नई दिल्ली, अगस्त 20 -- Kairan Quazi : दो साल पहले अपनी प्रतिभा से जिस किशोर ने एलन मस्क को प्रभावित किया था, अब उसी ने एलन मस्क को झटका दे दिया है। दरअसल, 16 साल के दुनिया के सबसे युवा इंजीनियर कैरान काजी ने अब एलन मस्क की स्पेसएक्स को छोड़ने का फैसला किया है। 2023 में 14 वर्षीय काजी की प्रतिभा से प्रभावित होकर मस्क ने उन्हें अपनी कंपनी स्पेसएक्स में इंजीनियर बनाया था। इन दो वर्षों के दौरान काजी ने स्पेक्सएक्स के स्टारलिंक प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाई है। काजी ने एडवांस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के जरिए ग्लोबल इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराने के एलन मस्क के मिशन में बड़ा योगदान दिया है। अब, काजी ने स्पेक्सएक्स को बाय-बाय बोलकर सिटाडेल सिक्योरिटीज ज्वाइन कर ली है। यहां वह क्वांट डेवलपर के रूप में काम करेंगे। सिटाडेल में वह ट्रेडर्स और इंजीनियर...