नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- बिग बॉस 4 में नजर आईं एक्ट्रेस सारा खान ने 6 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग शादी रचाई। ये सना खान की दूसरी शादी है। इससे पहले सना खान ने बिग बॉस के घर में अली मर्चेंट से शादी रचाई थी। हालांकि, अली मर्चेंट से उनकी ये शादी ज्यादा वक्त नहीं चली। सना खान और अली मर्चेंट का साल 2011 में तलाक हुआ था। आइए जानते हैं कौन हैं कृष पाठक जिनसे सारा खान ने शादी रचाई है। लक्ष्मण के बेटे हैं कृष पाठक कृष पाठक रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं। कृष ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ पुरानी बातचीत में बताया कि उन्हें उनकी मां को अकेले पाला है। जब कृष 9 महीने के थे तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे। कृष ने बताया था कि भले ही उनकी मां ने उन्हें पाला है, लेकिन उनके पिता के साथ भी उनके अच्छे रिश...