नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार की खुदकुशी मामले की जांच जारी है। अब इसमें हरियाणा के DGP यानी पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर समेत कई बड़े अधिकारी घिरते नजर आ रहे हैं। खबरें हैं कि खुदकुशी से पहले कुमार एक नोट में कुछ अधिकारियों का नाम लिखकर गए हैं। हालांकि, लिस्ट में कितने नाम है, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को अपने घर में कथित तौर पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। आत्महत्या के मामले में मृतक द्वारा छोड़े गए 'अंतिम नोट' में शामिल आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। खबर है कि कुमार ने इस नोट में यह बात विस्तार से लिखी है कि पिछले कुछ वर्षों में कैसे उन्होंने कथित तौर पर 'मानसिक उत्पीड़न और अपमान' झेला है। राज्य के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने मुख्यमंत्री नायब सि...