नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- भारत में हजारों करोड़ रुपए के फ्रॉड को लेकर वांटेड रहे मेहुल चौकसी को बीते शनिवार बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया। इस खबर के सामने आते ही मेहुल चौकसी के भारत में प्रत्यर्पण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बेल्जियम के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि उन्हें भारत से मेहुल चौकसी के प्रत्यारोपण का अनुरोध मिला है। यह दावा भी किया जा रहा है कि मेहुल चौकसी को भारत में सीबीआई और ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों के अनुरोध पर ही गिरफ्तार किया गया है। इस बीच एक और नाम बेहद चर्चित हो रहा है। यह नाम है बारबरा जबारिका। गीतांजलि समूह के मालिक मेहुल चौकसी को भारतीय और बेल्जियम के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से उस समय गिरफ्तार किया जब वह कथित तौर पर इलाज की आड़ में स्विट्जरलैंड भागने की तैयारी कर रहा था। हालांकि उसका प्लान सफल नहीं हो पाया। ...