संतोष जोशी, सितम्बर 22 -- YouTuber Sourav Joshi: देश के नामी यू-ट्यूबर व व्लागर में शामिल उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी को जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी बढ़ती लोकप्रियता, मेहनत से मिली कामयाबी और संपत्ति के चलते वह बदमाशों की नजर में चढ़ गए हैं। दस महीने के भीतर दूसरी धमकी से उनके परिवार में भय का माहौल है। भाऊ गैंग के नाम पर खुद को दिल्ली का छोटा डॉन बताकर बदमाश ने उनसे 5 करोड़ की रंगदारी मांगी है। यह पहली बार नहीं है, पिछले साल उन्हें लॉरेंश बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली थी।आठ साल में फर्श से अर्श का सफर एक सामान्य परिवार से निकले मूलरूप से अल्मोड़ा व हाल हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी ने 2017 में पहली बार आर्ट संबंधी वीडियो यू-ट्यूब पर पोस्ट किया था। कोविड के दौरान व्लॉगिंग की सधी शुरूआत से सौरभ ने इन आठ सालों ...