नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Who is Sonam Wangchuk: लद्दाख की राजधानी लेह में बुधवार का दिन हिंसा से भरा रहा। छात्रों और युवाओं द्वारा किया जा रहा यह प्रदर्शन इतना हिंसक हो गया कि इस प्रदर्शन में चार लोग मारे गए, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इस दौरान लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे क्लाइमेट एक्टविस्ट सोनम वांगचुक ने हिंसा से दुखी होकर अपनी 15 दिवसीय भूख हड़ताल भी वापस ले ली। सोनम वांगचुक ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। लद्दाख में शुरू हुई हिंसा के बीच क्लाइमेट एक्टविस्ट सोनम वांगचुक एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ चुके हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं सोनम वांगचुक? लद्दाख से आने वाले सोनम वांगचुक एक क्लाइमेट एक्टविस्ट और इंजीनियर और शिक्षा सुधारक हैं। आमिर खान की फिल्म थ्री इड...