नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- कर्नाटक में सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे ने बुधवार को बड़ा बम फोड़ दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के पुत्र यतींद्र सिद्धारमैया ने कहा है कि उनके पिता अपने राजनीतिक जीवन के अंतिम चरण में हैं। यतींद्र ने बेलगावी जिले के रायबाग में एक कार्यक्रम के दौरान जारकीहोली को कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बताया और कहा कि उनके पिता को अब जारकीहोली जैसे युवा नेताओं को मार्गदर्शन देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। गौरतलब है कि सिद्धारमैया के बेटे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर महीनों से अटकलें चल रही हैं। अब यतींद्र की इस टिप्पणी ने राज्य के राजनीतिक हलकों में, खासकर कर्नाटक कांग्रेस में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की चल रही अटकलों को और हवा दे द...