दरभंगा, फरवरी 26 -- दरभंगा सदर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक संजय सरावगी को नीतीश कैबिनेट में जगह मिली है। चुनावी साल के दौरान बिहार में हुए कैबिनेट विस्तार में बीजेपी कोटे से 7 और मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें संजय सरावगी भी शामिल हैं। सरावगी दरभंगा और मिथिला क्षेत्र में बीजेपी का चर्चित एवं पुराना चेहरा है। वह दरभंगा सदर विधानसभा से लगातार पांच बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं। अब पार्टी ने मंत्री बनाकर उनका कद बढ़ा दिया है। संजय सरावगी वैश्य समुदाय से आते हैं। व्यापारी वर्ग में उनकी अच्छी पकड़ है। 2005 में उन्होने पहली बार दरभंगा सदर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था। तब से वे यहां से विधायक बनते आ रहे हैं। संजय सरावगी दरभंगा के गांधी चौक के रहने वाले हैं। उनका जन्म 28 अगस्त 1969 को हुआ था। उनके पिता का नाम परमेश्वर सरावगी है। यह ...