नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक के खिलाफ ढाका की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ट्यूलिप सिद्दीक वर्तमान में लंदन में रहती हैं और ब्रिटेन की संसद में हैम्पस्टेड एंड किलबर्न क्षेत्र से सांसद हैं।क्या है मामला? बांग्लादेश की भ्रष्टाचार विरोधी संस्था एसीसी द्वारा दर्ज चार्जशीट के अनुसार, ट्यूलिप सिद्दीक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी चाची शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान ढाका के बाहरी इलाके पुर्बाचल न्यू टाउन की डिप्लोमैटिक ज़ोन में 7200 वर्गफुट का एक प्लॉट अवैध रूप से हासिल किया। ढाका मेट्रोपोलिटन सीनियर स्पेशल जज मोहम्मद जाकिर हुसैन गालिब ने गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए कहा कि अगर 27 अप्रैल तक आरोपित कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उन्हें ...