नई दिल्ली, मई 2 -- टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गर्लफ्रेंट सोफी शाइन के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी है। पिछले कुछ समय से यह प्रेमी जोड़ा कई जगह पर एक साथ दिखा, इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हुई। हालांकि ना धवन ने और ना ही सोफी ने कभी इसे ऑफिशियल किया, मगर 1 मई को धवन ने सोफी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर इस रिश्ते को अधिकारिक कर दिया है। बता दें, 2023 में पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद धवन का यह पहला पुष्टिकृत रिश्ता है। यह भी पढ़ें- CSK-RR के बाद अब इस टीम पर लटकी IPL 2025 से बाहर होने की तलवार; जानें समीकरणकब हुई थी धवन और सोफी की पहली मुलाकात? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिखर धवन और सोफी शाइन की पहली मुलाकात दुबई में एक भारतीय क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। माना जाता है कि समय के ...