पटना, सितम्बर 19 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के सलाहकार और सांसद संजय यादव के खिलाफ राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या के खुलकर आने के बाद पार्टी की बिहार अधिकार यात्रा बस में तेजस्वी यादव की कुर्सी पर बैठे दो दलित नेताओं की फोटो सामने आई है। तेजस्वी की सीट पर संजय यादव के बैठने के खिलाफ एक आदमी की फेसबुक पोस्ट को शेयर करके रोहिणी ने गुरुवार की सुबह पार्टी और परिवार में खलबली मचा दी थी। रोहिणी ने बिना कुछ कहे संजय यादव पर ऐसा निशाना साधा कि उसी बस, उसी सीट पर दलित नेताओं के बैठने की तस्वीर से डैमेज कंट्रोल की कोशिश की गई है। रोहिणी आचार्या ने गुरुवार की सुबह तेजस्वी की सीट पर संजय के बैठने पर आपत्ति जताई तो शाम में उसी सीट पर बैठे दो नेताओं की फोटो दिखाई और कहा कि लालू भी यही चाहते हैं कि वंचित वर्ग के लो...