नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब चरम पर पहुंच चुका है। 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। वहीं बिहार के दानापुर सीट की बात करें तो यहां एक बार फिर पुराना माहौल नजर आ रहा है।लालू प्रसाद यादव खुद इस सीट पर अपने मनपसंद प्रत्याशी रीतलाल यादव के लिए वोट मांगने पहुंचे। ऐसे में दानापुर विधानसभा के लोगों को पुराना समय भी याद आ रहा है जब बिहार में अपराध चरम पर था। दानापुर सीट पर लालू प्रसाद यादव के रोडशो में उनके साथ बेटी मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।जेल से चुनाव लड़ रहे हैं रीतलाल यादव दानापुर सीट से आरजेडी प्रत्याशी रीतलाल यादव लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। वह रंगदारी के आरोप में भागलपुर की जेल में हैं और जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने पटना हाई कोर्ट में जमानत य...