काठमांडू, सितम्बर 9 -- नेपाल में प्रधानमंत्री ओली इस्तीफा दे चुके हैं। हालात काफी ज्यादा खराब हैं। इस बीच नेपाली युवा बालेंद्र शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। बालेंद्र शाह युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने रैपर से राजनीति तक का सफर तय किया है। फिलहाल वह काठमांडू के 15वें मेयर हैं। साल 2022 में बालेंद्र शाह स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे थे और जीत हासिल की थी। बालेंद्र शाह को यहां पर बालेन के रूप में जाना जाता है। वह युवाओं के लिए नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। वह इंजीनियर भी रह चुके हैं। पिछले कुछ वक्त में देश के अंदर वह काफी तेजी से मशहूर हुए हैं।बालेंद्र शाह राजनीति से पहले संगीत की दुनिया में तहलका मचा रहे थे। काठमांडू के अंडरग्राउंड रैप मुकाबलों के दौरान उनके गीतों और स्टाइल ने नेपाली युवाओं के ब...