नई दिल्ली, फरवरी 19 -- दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के 11 दिन बाद दिल्ली के अगले सीएम का ऐलान हो गया है। बीजेपी ने शालीमार बाग सीट से विजयी रहीं रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान सौंपी है। वह दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी। आइए जानते हैं उनके बारे में। छात्र राजनीति, एबीवीपी और आरएसएस से जुड़ी रहीं बीजेपी की नेता रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव 1974 में हुआ था। जब वह दो साल की थीं तो उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया। रेखा गुप्ता ने अपना राजनीतिक सफर 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के माध्यम से शुरू किया। 1996-97 में वह दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की अध्यक्ष बनीं और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी रू...