नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इसमें एक बार फिर एबीवीपी ने ज्यादातर पदों पर जीत का परचम लहरा दिया है। इसने अध्यक्ष समेत 3 पदों पर बाजी मार ली है जबकि एक पद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के खाते में गया है। एनएनयूआई के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल झांसला ने 29,339 वोट हासिल कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गोविंद तंवर को हरा दिया है। वह 20,547 वोटों से पीछे रहे। वहीं एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएनसयूआई के जोश्लिन नंदिता चौधरी को हरा कर अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया है। इस बीच जानते हैं कि एबीवीपी को हराकर उपाध्यक्ष पद पर बाजी मारने वाले डीयू में कांग्रेस की लाज रखने वाले NSUI के अकेले छात्र नेता राहुल झांसला कौन हैं। राहुल झांसला अलवर के रहने वाले हैं। उनकी वेबसाइट...