पटना, फरवरी 26 -- बिहार में चुनावी साल में हो रहे नीतीश कैबिनेट के विस्तार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोटे से 7 नए मंत्री बनाए गए हैं। इनमें मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से विधायक राजू सिंह उर्फ राजू कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। राजू सिंह राजपूत जाति से आते हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से चुनाव जीता था, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे पहले वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और दिवंगत रामविलास पासवान की लोजपा से भी विधायक रह चुके हैं। वह उन पर हत्या और अपहरण जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं। राजू सिंह का विवादों से नाता रहा है। साल 2019 में दिल्ली के एक फार्म हाउस में न्यू ईयर पार्टी के दौरान एक महिला की हवाई फायरिंग में गोली लगने से मौत हो गई थी। इस केस में र...