नई दिल्ली, मार्च 3 -- Ragini Vishwakarma: मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने लंबे समय तक म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से दूर रहने के बाद जोरदार वापसी की है। उनके गाने एक बार फिर लगातार रीलीज और मशहूर हो रहे हैं। इसी बीच उनके एल्‍बम 'ग्‍लोरी' के नए गाने 'मैनिएक' ने धूम मचा दी है। ये गाना खूब वायरल रहा हो रहा है और इसी के साथ वायरल और मशहूर हो गई हैं यूपी के गोरखपुर की भोजपुरी गायिका रागिनी विश्‍वकर्मा। रागिनी विश्‍वकर्मा ने हनी सिंह के साथ 'दिदिया के देवरा...' गाकर धूम मचा दी है। गोरखपुर के चौरी चौरा के तरकुलवा क्षेत्र में एक बेहद गरीब परिवार की रागिनी विश्‍वकर्मा रातोंरात स्‍टार बन गई हैं। इस गाने में हनी सिंह और बॉलीवुड की ग्‍लैमरस अभिनेत्री ईशा गुप्‍ता की जोड़ी नज़र आ रही है लेकिन इसे लेकर रागिनी की खूब चर्चा हो रही है। 'मैनिएक' गाने में भोजप...