नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में आवाज उठाने वालों में योगिता भयाना एक प्रमुख चेहरा हैं। उन्होंने इस मामले के आरोपी कुलदीप सेंगर की सजा सस्पेंड करने पर दिल्ली हाई कोर्ट के खिलाफ जोरशोर से आवाज उठाईं। वह उन्नाव रेप पीड़िता की मां के साथ हर समय मजबूती से खड़ी रहीं। आइए जानते हैं उनके बारे में। उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सेंगर के विरोध में आवाज उठाने में योगिता भयाना ने अहम भूमिका निभाई। सेंगर जेल से बाहर न आएं, इसके लिए इन्होंने पूरा जोर लगा दिया। उन्नाव रेप पीड़िता को न्‍याय दिलाने के लिए योगिता भयाना ने जंतर मंतर से लेकर संसद भवन के करीब और दिल्‍ली हाई कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया।पीपीआरआई की प्रमुख हैं दिल्ली की रहने वाली योगिता भयाना अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एआईडीडब्ल्यूए) की कार्यकर्ता हैं। वह प...