नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एशिया कप में प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी टीम को बुरी तरह रोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के इतिहास की अब तक की सबसे खराब टीम चुनी गई थी। कनेरिया ने तंजिया लहजे में पूछा कि ये कप्तान कहां से आया है? इस तरह के कप्तान और खिलाड़ी तो क्लब लेवल क्रिकेट में ही हजारों मिल जाएंगे। इससे पहले उन्होंने 'जेड सिक्यॉरिटी वाली टीवी' का मीम शेयर करके भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान में टीवी सेट टूटने के रिवाज के मजे लिए थे। दानिश कनेरिया ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर वीडियो में एशिया कप फाइनल को लेकर कहा, 'पाकिस्तान ने बेहतरीन स्टार्ट किया। फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने। 113 पर एक विकेट था। उसके बाद सिर्फ 40 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। ये बैटिंग है।' यह भी पढ़ें- जब पाकिस्तानी स...