नई दिल्ली, जुलाई 16 -- यमन में मौत की सजा पा चुकी निमिषा प्रिया की जान बचाने की अंतिम कोशिश जारी है। मशहूर सूफी संत शेख हबीब उमर बिन हाफिज यमन के अधिकारियों और मृतक तालाल के परिजनों के साथ बातचीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनका केरल से गहरा संबंध है। वे अक्सर कंथापुरम ए पी अबूबकर मुसलियार द्वारा संचालित संस्थानों का दौरा करते रहे हैं। शेख हबीब उमर सूफी परंपरा की बा अलावी के प्रमुख व्यक्ति हैं। वे दार अल-मुस्तफा नामक प्रसिद्ध धार्मिक संस्थान के संस्थापक हैं, जो यमन के तारिम शहर में स्थित है। यमन में संघर्ष शुरू होने से पहले यह संस्थान केरल के कई छात्रों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय था। शेख हबीब उमर को जॉर्डन स्थित रॉयल इस्लामिक स्ट्रैटेजिक स्टडीज सेंटर और अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुस्लिम...