नई दिल्ली, मई 4 -- पंजाब किंग्स टीम के अहम सदस्य ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होकर आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं। पंजाब की टीम ने मैक्सवेल की जगह मिचेल ओवेन को मौका दिया है। मिचेल ओवेन भी ऑस्ट्रेलिया के ही क्रिकेटर हैं। वह भी मैक्सवेल की तर्ज पर धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल में वह पहली बार खेलने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले मिचेल ओवन बीबीएल में अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला चुके हैं। अब देखना यह है कि क्या ओवेन आईपीएल में भी ऐसा ही कुछ करने में सफल होंगे। पंजाब की टीम से कब जुड़ेंगे ओवेन?23 साल के ओवेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्रिकेट नहीं खेला है। पंजाब की टीम ने ओवेन को अपने साथ 3 करोड़ रुपए में जोड़ा है। लेकिन वह टीम के साथ कब आएंगे, यह एक बड़ा सवाल है। अनुमान है पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के साथ...