नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- थाईलैंड में चल रहे 74वें मिस यूनिवर्स 2025 का फाइनल राउंड जल्दी ही होने वाला है। उससे पहले हो रहे नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में भारत की मनिका विश्वकर्मा का जलवा देखने को मिला। मनिका भारत की ओर से 74वें ब्यूटी पेजेंट में पार्टिसिपेट कर रही हैं। नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के लिए उन्होंने बौद्ध धर्म के लुक को क्रिएट किया है। इंस्टाग्राम पर मनिका ने अपने लुक के वीडियोज शेयर किए हैं और कॉस्ट्यूम की जानकारी भी दी है।बौद्ध धर्म को प्रेजेंट कर रहा नेशनल कॉस्ट्यूम मिस यूनिवर्स के नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में भारत की मनिका विश्वकर्मा ने बौद्ध धर्म को रिप्रजेंट करने वाले कॉस्ट्यूम को पहना है। गोल्डन एंड केसरिया रंग के कपड़ों के साथ माथे पर भारी-भरकम मुकुट और पीठ पर धर्म चक्र का सिंबल लगाए स्टेज पर पहुंची। मनिका का कॉस्ट्यूम बौद्ध धर्म के...