नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- 14 दिसंबर को डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू करने वाले लेफ्ट आर्म पेस ऑलरांउडर मंगेश यादव की किस्मत दो दिन बाद ही खुल गई। मंगेश यादव अपने प्रोफेशनल डेब्यू के कुछ ही घंटों के बाद करोड़पति बन गए। यहां तक कि दूसरा मुकाबला उन्होंने आईपीएल 2026 के ऑक्शन वाले दिन खेला। उस मैच में उनकी गेंदबाजी अच्छी नहीं थी, लेकिन फिर भी उनके लिए लगभग बेस प्राइस से साढ़े 17 गुना ज्यादा की बोली लग गई। 30 लाख की बेस प्राइस वाले खिलाड़ी पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने 5.20 करोड़ रुपये लुटाए। 23 साल के ऑलराउंडर मंगेश यादव मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। 14 दिसंबर को वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए अपना प्रोफेशनल डेब्यू करने में सफल रहे। उस मैच में पंजाब जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मंगेश ने 12 गेंदों में 28 रन बनाने में सफल...