नई दिल्ली, जनवरी 27 -- पूर्व भारतीय चयनकर्ता और कोच वेंकटेश प्रसाद ने रविवार को अपने टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों के नाम बताए, लेकिन उनकी इस लिस्ट में मॉर्डन डे ग्रेट्स विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी या जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सवाल जवाब के सत्र में कई सवालों के जवाब दिए, जिसमें एक सवाल यह था की उनके लिए भारत के टॉप-5 क्रिकेटर्स कौन हैं। इस दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के साथ कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले के नाम लिए। इन्हें टॉप-4 में रखने के बाद पांचवे नंबर पर उन्होंने तीन खिलाड़ियों को रखा। वेंकटेश प्रसाद के टॉप-5 भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट में पांचवें और आखिरी पायदान पर राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ संयुक्त रूप से रहे। इस सवाल जवाब के ...