नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- अमेरिकी निवेश दिग्गज ब्लैकरॉक (BlackRock) ने भारतीय मूल के व्यवसायी और ब्रॉडबैंड टेलीकॉम व ब्रिजवॉइस के सीईओ बैंकिम ब्रह्मभट्ट पर करोड़ों डॉलर की वित्तीय धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकरॉक की निजी क्रेडिट शाखा HPS इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स सहित अन्य ऋणदाताओं ने दावा किया है कि ब्रह्मभट्ट की कंपनियों ने फर्जी भुगतान योग्य राशि दिखाकर उनसे सैकड़ों मिलियन डॉलर के ऋण हासिल किए। ऋणदाताओं का कहना है कि उन्हें अब 500 मिलियन डॉलर करीब 45 अरब रुपये से अधिक की राशि बकाया है। हालांकि, ब्रह्मभट्ट के वकील ने WSJ को बताया कि उनके मुवक्किल इन आरोपों से इनकार करते हैं।कौन हैं बैंकिम ब्रह्मभट्ट? ब्रह्मभट्ट बैंकाई ग्रुप के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ हैं। यह एक अमेरिकी मुख्यालय वाली टेलीकॉम औ...