न्यूयॉर्क, जून 26 -- भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद की डेमोक्रेटिक प्राइमरी में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को पछाड़ते हुए मंगलवार रात अपनी जीत का ऐलान किया। 33 वर्षीय ममदानी अब न सिर्फ़ न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बनने की ओर बढ़ रहे हैं, बल्कि वे पीढ़ियों में शहर के सबसे युवा मेयर भी हो सकते हैं। हालांकि अंतिम परिणाम 1 जुलाई को होने वाली रैंक्ड चॉइस काउंटिंग के बाद ही तय होगा, लेकिन उनकी इस अप्रत्याशित राजनीतिक छलांग ने देशभर का ध्यान खींचा है। अपने भाषण में उन्होंने कहा है कि चुनावी जीत के बाद वो अपनी विचारधारा और उस मानवीय दृष्टिकोण से पीछे नहीं हटेंगे, लेकिन उन लोगों को भी समझने की कोशिश करेंगे जिनसे वे असहमत हैं।" ममदानी के बारे में ज़ोहरान ममदानी का जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में भा...