नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ के बाद से भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों में तेजी से गिरावट आई है। हालांकि, उसे फिर से पटरी पर लाने की कोशिशें जारी हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के मुख्य वार्ताकार और ट्रंप के दूत ब्रेंडन लिंच भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर एक दिवसीय चर्चा के लिए बीती रात नई दिल्ली पहुंचे। आज उनकी भारतीय पक्ष से वाणिज्य मंत्रालय में द्विपक्षीय व्यापार पर बातचीत हो रही है। भारत की ओर से मुख्य वार्ताकार वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल हैं। दोनों बंद कमरे में बातचीत कर रहे हैं। इस व्यापार वार्ता का मुख्य फोकस माल और सेवा क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने, बाजार पहुंच बढ़ाने, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने और सप्लाई चेन एकीकरण को मजबूत ...