नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- अमेरिका में आव्रजन सख्ती के बीच भारतीय मूल की 60 साल की महिला बाबलजीत कौर उर्फ बबली कौर को इस महीने की शुरुआत में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब वह ग्रीन कार्ड से जुड़े अंतिम इंटरव्यू के लिए आईसीई कार्यालय पहुंची थीं। परिवार के अनुसार, बाबलजीत कौर पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से अमेरिका में रह रही हैं। वह अपने पति के साथ कैलिफोर्निया में एक रेस्टोरेंट चलाती थीं, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान वर्ष 2020 में बंद करना पड़ा। उनकी हिरासत को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के तहत चल रही आव्रजन कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है। बाबलजीत कौर की बेटी जोती कौर ने लॉन्ग बीच वॉचडॉग को बताया कि उनकी मां के पास ग्रीन कार्ड के लिए पहले से स्वीकृत याचिका थी, जो उनकी दूसरी बेटी और दाम...