नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने मंगलवार को आईपीएल 2026 ऑक्शन में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाकर सभी को चकित कर दिया। पांच बार की चैंपियन सीएसके ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा के लिए अपना खजाना खोल दिया। फ्रेंचाइजी ने दोनों पर 28 करोड़ रुपये से ज्यादा लुटाए। प्रशांत को 14.20 करोड़ रुपये और कार्तिक को भी इतने ही पैसे दिए। दोनों ने हैरतअंगेज इतिहास रचा है। प्रशांत और कार्तिक आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं। अनकैप्ड प्लेयर उसे कहा जाता है, जिसने कोई इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला।प्रशांत के लिए इनमें थी रेस प्रशांत का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने बोली शुरू की और मुंबई इंडियंस (एमआई) भी रेस में शामिल हो गई। एमआई ने 1.20 करोड़ रुपये पर हाथ खड़े दिए,...