नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के बीच उनकी सीक्रेट बेटी सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी इस बेटी का नाम लुइजा रोजोवा हैं और वो कथित तौर पर रूसी राष्ट्रपति और उनकी पूर्व प्रेमिका की पत्नी हैं। लुइजा अधिकतर लाइमलाइट से दूर ही रही हैं। हालांकि हाल ही में पेरिस की सड़कों पर घूमते वक्त उनका सामना एक पत्रकार से हो गया। पत्रकार ने जब लुइजा से यूक्रेन युद्ध को लेकर सवाल पूछे, तब उन्होंने कहा है कि जो भी हो रहा है उन्हें इसका अफसोस है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिमित्रो स्विएतनेंको नाम के पत्रकार के भाई ड्रोन पायलट वोलोडिमिर की नवंबर में रूसी एयरस्ट्राइक में मौत हो गई थी। दिमित्रो को जब सड़क पर रूसी राष्ट्रपति की बेटी रोजोवा दिखीं तो उन्होंने पूछा कि क्या वह पुतिन की नीतियों का समर्थन करती हैं, तब ...