लखनऊ, दिसम्बर 13 -- Who is Pankaj Chaudhary: यूपी बीजेपी चीफ के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और पूर्वांचल के बड़े चेहरे पंकज चौधरी ने नामांकन शनिवार को भर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पंकज चौधरी के नाम का प्रस्ताव दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंकज चौधरी को ही भाजपा नया प्रदेश अध्यक्ष बना सकती है। नतीजों का ऐलान रविवार को होगा। पंकज यूपी में ओबीसी समुदाय का बड़ा चेहरा हैं। 61 वर्षीय पंकज चौधरी पूर्वी यूपी के गोरखपुर के पास महाराजगंज से सात बार बीजेपी सांसद रहे। वह शनिवार दोपहर दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नेतृत्व ऐसे नेता को दिया जाएगा जिसे पार्टी के लिए काम करने का ...